Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

गाजीपुर। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अनुसूचित जाति / अनु० जन जाति के आरक्षण में आर्थिक स्तर से वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को ‘भारत बन्द’ का आह्वाहन किया गया था। सपा कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकारों को अनुसूचित जाति /जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर व्यवस्था करने के दिये गये डायरेक्शन के विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कार्यालय समता भवन से लंका,सकलेनाबाद,मिश्रबाजार,महुवाबाग होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ विरेन्द्र यादव और विधायक जैकिशन साहू ने कार्यकर्ताओ के संग सर्वोच्च न्यायालय अपना असंवैधानिक फैसला वापस ले आदि मांगो के साथ  राष्ट्रपति के नाम संबोधित दस सुत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। गोपाल यादव ने कहा कि भारत सरकार कानून बनाकर इस सर्वोच्च न्यायालय के इस डायरेक्शन को रद्द करें। उन्होंने कहा कि यह आदेश दलित समाज के हक और हकूक पर खुलेआम डाका है और बाबा साहेब के संविधान के साथ दुर्भावना से ग्रसित होकर दिया गया आदेश है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने कानून बनाकर इस डायरेक्शन को रद्द नही किया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर और पुरजोर ताकत से आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के इस डायरेक्शन के पीछे केन्द्र सरकार की साजिश है। विधायक डा विरेन्द्र यादव कहा कि भाजपा सरकार दलितों पिछड़ो को आरक्षण नही देना चाहती है उनके आरक्षण को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार लगातार साजिश रच रही है।

विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि यह सरकार लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। समाजवादी पार्टी उनके इस नापाक मंसूबे को कत्तई पूरा नही होने देगी। जमानियां संवाददाता के अनुसार सपा के विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अगुवाई में तहसील परिसर तक जुलुस निकालकर भजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अनुसूचित जाति / अनु० जन जाति के आरक्षण में आर्थिक स्तर से वर्गीकरण के विरोध में भारत बन्द’ के आह्वाहन का समर्थन किया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डा नन्हकू यादव ,जितेन्द्र भारती, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार,आमिर अली,लल्लन राम ,कन्हैलाल विश्वकर्मा,सीमा यादव, प्रभुनाथ राम, रविन्द्र प्रताप यादव,शौर्या सिंह, रीता विश्वकर्मा,तहसीन अहमद, डा समीर सिंह,सत्येन्द्र यादव सत्या, राजेश,विभा पाल,सिकंदर कन्नौजिया,अशोक कुमार बिंद, सूर्यनाथ यादव, दिनेश यादव, चन्द्रेश्वर यादव, बाबी चौधरी,अमित ठाकुर,वृजदेव खरवार, पूजा गौतम,सुनील कुमार यादव, अभिषेक कुशवाहा,रीना यादव,रामाशीष यादव,रणजीत यादव, आलोक कुमार,सुग्गुयादव, रामज्ञान यादव, इलियास, सतीश चंद्र पासवान,सईदा खातून,इंद्रजीत कुशवाहा,अनुराग यादव, रामदरश,दारा यादव, केशव राम, पिंटू भारती, रमेश कुमार, अवनीश कुमार, आशुतोष भारती, वंशीधर भारती, अरुन कुमार, लल्लन राम, केशव राम आदि शामिल थे।

Popular Articles