प्रतिदिन स्नान करके विद्यालय आये बच्चे

 प्रतिदिन स्नान करके  विद्यालय आये बच्चे

गाजीपुर। जखनियां ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय मंझनपुर कला में स्कूल चलो अभियान फेज-2 के तहत नवीन नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवीन नामांकन स्थल कार्यक्रम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को स्वच्छता जागरूकता पर संदेश दिया गया एवं नामांकन प्रोत्साहन स्वरूप बच्चों में पाठ्य पुस्तक एवं ड्रेस का वितरण किया। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन स्नान करके साफ-सुथरी ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए बच्चों अभिभावकों को जागरूक किया। विद्यालय अध्यापकों को अभिभवकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए अधिक से अधिक नामांकन कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय मंझनपुर से छात्र नामांकन व विद्यालय के बारे में जानकारी ली । विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर संतृप्तीकरण ठीक पाया गया। विद्यालय में जलजमाव की समस्या निराकरण के लिए क्षेत्र पंचायत से परिसर में गिराये गये मिट्टी को यथाशीघ्र मैदान में फैलाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं के ड्रेस एवं जूता-मोजा, स्टेशनरी हेतु डीबीटी के माध्यम से खाते में प्रेषित धनराशि का सदुपयोग करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विभाग से प्राप्त शिक्षण सामग्री का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने हेतु प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गयी। इस दौरान बच्चों में मिष्ठान एवं पकवान का वितरण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page