पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

 पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

भांवरकोल (गाजीपुर) पहली जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग अभियान एवं सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव सप्ताह तथा स्कूल चलो अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय पखनपुरा एवं सन फ्लावर चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चे जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किये। रैली कंपोजिट विद्यालय से शुरू होकर  पखनपुरा चट्टी होते हुए यूनियन बैंक तक गई। वहां से कारगिल शहीद इश्तियाक खान की मजार होते हुए कमपोजिट विद्यालय पर आकर समाप्त हुई । बच्चों ने कारगिल सहित इश्तियाक खान की मजार पर भारत मां की जयकारे एवं शाहिद इश्तियाक अंसारी खान अमर रहे के नारों के साथ अमर शहीद को याद किया । संचारी रोग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत की तरफ से  साफ सफाई ,झाड़ी कटाई नालियों की सफाई ,दवा छिड़काव आदि का चलाया जा रहा हैं ,साथ ही पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया ।पेड़ लगाओ जीवन बचाओजैसे नारों से बच्चे जागरूकता फैलाने का भरपूर प्रयास किये ।इस मौके पर ग्राम प्रधान जुबेर अहमद, सचिव सूर्यभान राय, प्रधानाध्यापक सैय्यद सैफुद्दीन, समूह सखियों के अलावा ग्रामीण जुनैद सिद्दकी,फिरोज अहमद, फखरुद्दीन, ज्ञानचंद यादव, आफताब अहमद, पुष्पा देवी, किरण यादव तथा मु. सादिक सहित सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page