स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम नाराज

 स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम नाराज

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, दवा एव ड्राप बैक की सुविधा, ओपीडी एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रहे। ओपीडी संचालन तथा नियमित रूप से सीएचओ एवं एएनएम की उपस्थिति का निर्देश दिया। समस्त सीएचसी, पीएचसी पर सीसी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग पर रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षको को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा/जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन,एवं अन्य बिन्दुओ पर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओ के प्रवस पूर्व पंजीकरण में खराब प्रगति पर सीएमएस महिला चिकित्सालय एवं एमओवाई सी जखनियां, कासिमाबाद एवं गोड़उर से स्पष्टिकरण कर निर्देश दिया, । जननी सुरक्षा योजना में प्रसव उपरान्त किसी भी महिला का भुगतान बाकी न हो। जेएसएसके में खराब प्रगति होने पर भदौरा एमओ वाईसी का वेतन रोकन तथा स्पष्टिकरण का निर्देश दिया। बैठक में  मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम),, समस्त एमओवाईसी एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page