बीएसएनएल की 4जी सेवाएं जुलाई तक शुरु

 बीएसएनएल की 4जी सेवाएं जुलाई तक शुरु

गाजीपुर। महाप्रबन्धक वाराणसी-बीए अनिल कुमार गुप्ता ने बीएसएनएल कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बताया है कि  वर्तमान में गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बाइस साइटों पर 4 जी मोबाइल सेवायें चालू कर दी गयी हैं। गाजीपुर के शहरी क्षेत्र में जुलाई के अंत तक 19 साइटों को 4 जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा तथा 4 जी सेवाएं चालू कर दी जाएगी। उन्होने बताया कि जिन उपभोक्ताओ के पास 2 जी या 3 जी सिम है उसे वह निःशुल्क 4 जी सिम में अपग्रेड कर सकते है। इसके लिए उन्हे निकटतम रिटेलर या सीएससी में जाकर  संपर्क करना होगा। . महाप्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि अगस्त तक सभी कापर पर कार्यरत लैण्ड लाइन एवं ब्राड बैण्ड को एफटीटीएच में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इण्टरनेट की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि अधिकतम मोबाइल बीटीएस पर बैट्री एवं पावर प्लांट उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे नेटवर्क की उपलब्धता बढ़ गयी है। आगे आने वाले समय में और भी बैट्रियां मिल रही है। जिससे उपलब्धता में सुधार होगा। ट्रांसमिशन नेटर्वक के सुधार के लिए एसएलए बेस्ड ओएफसी मेन्ट का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे खराबी होने पर शीघ्रता से ठीक किया जा रहा है। इसे लेकर संचार व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।  उन्होने बताया कि वर्तमान में बीएसएनएल अपने पुराने टैरिफ पर ही संचार सेवाए उपलब्ध करा रहा है जब कि सभी प्राइवेट आपरेटरों ने जुलाई से अपनी दरो में लगभग 25  प्रतिशत  की बढ़ोतरी कर दी है। उन्होने बताया कि उपभोक्ता व्हाट्सप चैट बोर्ड 18004444 हेल्पडेस्क के माध्यम से एफटीटीएच कनेक्शन बुक करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page