सपाइयों ने मनाया पीडीए पौधरोपण पखवाड़ा

 सपाइयों ने मनाया पीडीए पौधरोपण पखवाड़ा

गाजीपुर। समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव  का 52वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने,हर समाज एवं वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द, सामाजिक न्याय की रक्षा करने एवं साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने के साथ साथ डा.लोहिया एवं नेता जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शुरू पहली जुलाई से सात जुलाई तक चलाये जा रहे पीडीए पौधरोपण पखवाड़े के तहत गांव गांव में पीडीए पेड़ नीम,बरगद और पीपल लगाने का भी संकल्प लिया। इस क्रम में लुटावन महाविद्यालय सकरा मे  जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और विधायक  डॉ विरेन्द्र यादव  ने पीडीए पेड़ (नीम,बरगद,पीपल) लगाकर पखवाड़े की शुरूआत किया। राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने भी अपने एमजेआर पी स्कूल में नीम का पेड़ लगाकर अखिलेश यादव के दीर्घायू होने की कामना किया। गोपाल यादव ने कहा कि आज देश और प्रदेश को अखिलेश जैसे नेता की जरूरत है जो अपनी विकासवादी नीतियों से देश को विकास के रास्ते पर ले जा सके ।

उन्होंने कहा कि अखिलेश जैसे चट्टानी इरादें और दृढ़ संकल्प का धनी देश में कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास के दृष्टिकोण से अखिलेश का मुख्यमंत्रित्व काल स्वर्णिम युग था । उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार के संरक्षण में किसानों और नौजवानों को लगातार कमजोर करने की साज़िश की जा रही है हमें उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी आंदोलन को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाना चाहती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, डा. नन्हकू यादव, रविन्द्र प्रताप यादव,सुरज राम बागी  ,खेदन यादव,मार्कण्डेय यादव, सदानन्द यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव बलिरामपटेल, फेंकू यादव, ,सत्येन्द्र यादव सत्या,दिनेश यादव, अमित ठाकुर,  डॉ समीर सिंह,  मदन यादव,,सत्येन्द्र गोंड़, गोवर्धन यादव  आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page