Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

कुंआ में मिला मजदूर का शव

जमानियां (गाजीपुर) । कोतवाली के कसेरा पोखरा गांव के पास हाइवे से सटे एक पुराने कुंआ में शनिवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की भी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद वहां पहुंचे दुकानदार सदानंद शर्मा ने उसकी पहचान वाराणसी के चौका घाट निवासी राजेश विश्वकर्मा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि कसेरा पोखरा गांव के पास सदानंद शर्मा के ट्रक मेंटेन्स की दुकान पर वह वर्षो से मजदूरी करता था।दुकानदार ने बताया कि 24 दिसंबर को घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा।उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार को सुबह बकरी चरा रहा एक किशोर जब कुंआ के पास बैठा तो तेज दुर्गंध होने पर जब वह कुएं में झांका तो शव देखकर चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस पासके लोग पहुंच गये।  जब ग्रामीणों ने कुंआ में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। इस मामले में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया उसकी की पहचान हो गयी है। उसके परिवार के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Popular Articles