गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संस्थापक शिक्षा और संस्कार के संरक्षक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी। विषय ‘लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था के सरोकार’ एवं सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव उदयाचल-2024 प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा, विवेकानंद जी की प्रतिमा और कर्मवीर सत्यदेव सिंह का चित्र पर कर्मवीर सत्यदेव सिंह की धर्मपत्नी एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की मुख्य ट्रस्टी सावित्री सिंह, योगी आनंद , पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त, फैमिली कोर्ट झारखंड के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश कमल नयन पांडे द्वारा पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह ने कहा कि गाजीपुर की धरती पवहारी बाबा जैसे संतों की धरती है । उन्होंने कहा कि जहां पर शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी सत्यदेव सिंह ने श्री गांधी इंटर कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा को उत्कृष्ट उत्थान तक पहुंचाया। उन्होंने गरीबों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षा ही सर्वोपरि है। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सारे श्रोताओं का मन मोह लिया । यह कार्यक्रम आधुनिकता और आध्यात्मिकता का समावेशी रूप था। एक तरफ रामचरितमानस की चौपाई तो दूसरी तरफ विज्ञान के युग में मोबाइल के अधिकतम उपयोग से मानव मस्तिष्क में विकार को बच्चों द्वारा उजागर किया गया। बच्चों ने कव्वाली का प्रदर्शन बहुत ही खूबसूरत एवं जीवंत तरीके से किया।
पुर्तगाल से आए डॉ शिवकुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को देखकर प्रशंसा की । जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत माइम शो जो मोबाइल का प्रयोग ज्यादातर से घरों में हो रहा है और यह मन मस्तिष्क के विकार का सशक्त माध्यम बनता जा रहा हैl इस माइम शो को पसंद कियाl मंचासीन अतिथियों गणों ने संचालन कर रहे छात्र-छात्राओं कंदर्प तिवारी, महिमा यादव, चंदनु तिवारी एवं निखत जमाल की प्रशंसा किए ।
कार्यक्रम में कर्मवीर सत्यदेव सिंह पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया। सभी मंचासीन मंत्रीगण नेतागण तथा विद्वानों का स्वागत सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह तथा प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह व प्रोफेसर हरिकेश सिंह द्वारा अंग वस्त्रम प्रदान कर किया गया। वार्षिकोत्सव उदयाचल के मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त, वाइस चांसलर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं कमल नयन पांडे रिटायर्ड चीफ जस्टिस फैमिली कोर्ट झारखंड एवं मंत्री ओम प्रकाश राजभर ,राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि गाजीपुर को विश्वविद्यालय की स्वीकृति मिल गई है। कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर के शहीद परिवारों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम डॉ सानंद सिंह एवं मंत्री ओम प्रकाश राजभर किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी तथा उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये। संचालन अक्षय उपाध्याय एवं शिवांगी सिंह ने किया।