जांच के लिए तीन नमूनें लिये

 जांच के लिए तीन नमूनें लिये

गाजीपुर।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर होली पर्व के अवसर पर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए डॉ. दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के निर्देशन एवं राजेन्द्र सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य) तथा रमेश चन्द्र पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को सैदपुर तहसील में छापा मारकर जॉच के लिए खाद्य पदार्थों के तीन नमूनें जॉच के लिए लिये। सैदपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स एक्स आर्मी कैन्टीन से बैल कोल्हू सरसों का तेल का एक नमूना एवं राइस पापड़ करारा (जिपी ब्राण्ड) का एक नमूना, खोया मण्डी सैदपुर स्थित अजीत कुमार यादव के प्रतिष्ठान से खोया का एक नमूना, सभी जॉच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज जायेगे। जॉच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई जायेगी। खाद्य सचल दल में आरपी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संतोष कुमार वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा गुलाबचन्द गुप्त, समला प्रसाद यादव, जीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव रहे।

You cannot copy content of this page