गाजीपुर। क्रिएटिव विजन सोसायटी की ओर से नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में 26 दिसंबर को एकेडमी का वार्षिक समारोह एक्सप्रेशन-24 हुआ। छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के सचिव प्रो.अमरनाथ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रमों में सीता अपहरण से लंका विजय तक सीता और प्रभु श्री राम की यात्रा की झांकी, समसामयिक विषयों यथा अंधविश्वास, शैक्षणिक कार्यक्रम, मनोरंजन आदि पर संगीतमय नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को खूब प्रभावित किया। निदेशक प्रो. अजय राय ने कहा कि आज के बच्चे कल के कर्णधार हैं। अतः उनकी शिक्षा दीक्षा तथा पालन पोषण में पर्याप्त संयम तथा संवेदनशीलता की आवश्यकता है। समारोह के अंत में शो स्टॉपर के रूप में ये गोटेदार लहंगा पर यशी राय और आयुष यादव की युगल प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर प्रो. राम जी राय,डॉ यशवंत सिंह, डॉ जेएस.राय , प्रो.अजय कुमार राय, किरन बाला राय, सुनीता मिश्रा, सारिका राय,कनक राय डॉ. अम्बिका पाण्डेय, प्रो. वी के राय, प्रो. विलोक सिंह, संजय राय, डॉ. संतीश राय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. नर नारायण राय, संजीव गुप्ता, श्री राम तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में अदिति राय,, मानस सिंह, आराध्या गुप्ता, शाश्वत चौबे, श्रेया यादव,आन्या गुप्ता,आयुष यादव साक्षी सिंह, रीता तिवारी ,आदि ने खूब तारीफें बटोरीं। संचालन धैर्या चतुर्वेदी, और इशिता राय ने किया।