मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। बहुउद्देश्यीय ग्रामीण प्राथमिक सहकारी समिति बी पैक्स शेरपुर के अवकाश प्राप्त प्रभारी सचिव तारकेश्वर कुशवाहा के खिलाफ 8 लाख 77 हजार सात सौ सताइस रूपये गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। बी पैक्स शेरपुर के प्रभारी सचिव तारकेश्वर कुशवाहा दिसम्बर 2023 में रिटायर्ड हुए। इसके बाद तारकेश्वर ने अपना चार्ज अपने उत्तराधिकारी को नहीं दिया। जिसके चलते समिति को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट के समक्ष समिति का ताला तोड़ कर प्रभारी सचिव हिमांशु प्रधान को चार्ज दिलाया गया।सहायक आयुक्त सहकारिता गाजीपुर के आदेश पर एडीसीओ राधेश्याम सिंह और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता भांवरकोल को जांच अधिकारी नियुक्त कर समिति की जांच कराई गयी। जिसमें तारकेश्वर कुशवाहा द्वारा 8 लाख 77 हजार सात सौ सताइस रूपये गबन किये जाने का मामला उजागर हुआ। सहायक आयुक्त सहकारिता के आदेश पर भांवरकोल थाने में पूर्व प्रभारी सचिव के बिरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।