आरपीएफ ने आरक्षण केंद्र पर टिकट की दलाली करते रेलवे उद्घोषक को पकड़ा

 आरपीएफ ने आरक्षण केंद्र पर टिकट की दलाली करते रेलवे उद्घोषक को पकड़ा

गाजीपुर। आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी निरीक्षक अमित कुमार राय के निर्देशन पर शुक्रवार को एएसआई असलम अंसारी अपने टीम के साथ तत्काल आरक्षण टिकट खिड़की से शहर के निगाहीबेग निवासी रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से दो व्यक्ति का तत्काल टिकट एसी का बरामद किया है। टिकट की कीमत चार हजार दो सौ सत्तर रूपये है। जबकि एक युवक फरार हो गया। अमित राय ने बताया कि फरार साथी सैयद फैज की तलाश की जा रही है। उन्होने बताया कि दोनों युवक गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रेलवे में ट्रेनों का उद्घोषक करने वाले प्राइवेट कर्मचारी है। दोनो काफी समय से तत्काल टिकट के लिए एक दिन पूर्व ही पहला नंबर लगाकर रात में अपने ड्यूटी के दौरान लगाए गए नंबर की रखवाली करते थे आरपीएफ द्वारा टोके जाने पर कभी अपने रिश्तेदार तो कभी किसी रेल कर्मचारी का टिकट बनवाना बताते थे। ये लंबी दूरी विशेष कर मुंबई और चेनई के किसी परेशान यात्री से प्रति यात्री 500 से 1000 रुपया तक का सौदा तय कर सुबह पहले नंबर का टोकन लेकर कन्फर्म टिकट निकलवा लेते थे। पकड़े गये युवक के पास से बरामद मोबाइल से काफी संख्या में टिकट निकलवाने और सौदा करने बाबत चैट और सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का आधार कार्ड , आरक्षण मांग पत्र आदि विवरण मिला है। ज्ञात हो को आज कल रेलवे प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा टिकट दलाली करने के कई मामले प्रकाश में आए है। कुछ दिन पूर्व ही छपरा में दो प्राइवेट क्लर्क को एक सरकारी टिकट बनाने वाले कर्मचारी के साथ मिलीभगत होने पर गिरफ़्तार किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में कां.सतीश कुमार सिंह और धनेश दुबे शामिल रहे।

You cannot copy content of this page