क्षत्रिय महासभा तथा विश्व हिंदू महासभा और अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने किया धरने का समर्थन

 क्षत्रिय महासभा तथा विश्व हिंदू महासभा और अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने किया धरने का समर्थन

गाजीपुर। सीवर कार्य में हो रही लापरवाही व भ्रष्टाचार के खिलाफ लंका मैदान के गेट चार पर धरने के चौथे दिन नमामि गंगे व जल निगम के खिलाफ आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आठ दिसंबर को क्षत्रिय महासभा तथा विश्व हिंदू महासभा और अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने किया धरने का समर्थन किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि मुख्यालय पर सड़कों की ऐसी दयनीय स्थिति पहले कभी नहीं थी तथा हर तरफ जाम के चलते मुवक्किल समय से अपनी तारीख तक देखने कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं। आए दिन सीवर के कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो जा रहे है। वक्ताओं ने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द निस्तारण नहीं होता है तो हम सभी लोग मिलकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सीवर के चलते इस प्रकार की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। सीवर के चलते अगर किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित विभाग व संस्था के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी । धरने के संयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने धरने का समर्थन के लिए सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया तथा सीवर के कार्य में देरी के खिलाफ जल्द अगर कोई निर्णय नहीं होता है तो हम सभी लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहेंगे । इस मौके पर एडवोकेट सुरेश सिंह, एडवोकेट राजेश राय, विनय राय, रणजीत सिंह, श्याम जी सिंह, प्रमोद राय, अनिल सिंह,महाराज अमृत उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page