ट्रक से बालू उतारते समय करंट लगने से युवक की मौत

 ट्रक से बालू उतारते समय करंट लगने से युवक की मौत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। कोतवाली इलाके के आदिलाबाद चौराहे पर शनिवार को तड़के ट्रक पर चढ़कर बालू बराबर करते ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैजलपुर निवासी उदय गोड़ (35) मजदूरी का काम करता था। वह आदिलाबाद चौराहे पर सुबह बालू उतारने के लिए ट्रक पर चढ़कर बालू बराबर कर रहा था। ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना को दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव त्रिपाठी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने इसकी जानकारी युवक के परिजनो को दी। परिजन तत्काल कोतवाली पहुंचे । उदय गोड़ मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके दो बच्चे हैं। पत्नी इंदू देवी का व पिता श्रीकांत गोड़ का रोते-रोते बुरा हाल है । इस मामले में मृतक उदय गोंड का भाई मुकेश गोड़ ने थाने में तहरीर दी है।

You cannot copy content of this page