Wednesday, December 4, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डीआईओएस भास्कर मिश्र से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

गाजीपुर। छह दिसंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ताला बंदी को लेकर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीआईओएस भास्कर मिश्र ने पहल करते हुए बुधवार को शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर वार्ता किया। डीआईओएस भास्कर मिश्र के आश्वासन के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने आंदोलन को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया। मालूम हो कि आंदोलित शिक्षक अपनी समस्याओं का निदान नहीं होने तथा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर छह दिसम्बर को डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी करने की चेतावनी दी थी। चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक सौ पचास से अधिक शिक्षकों का अवशेष, पदोन्नति, चयन वेतनमान सहित अन्य जरूरी कार्य सुविधा शुल्क नहीं देने पर रोका गया था। शिक्षकों का आरोप है कि सुविधा शुल्क नीचे से लेकर ऊपर तक लिया जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल में नारायण उपाध्याय, सौरभ कुमार पाण्डेय, अमित कुमार राय, सूर्यप्रकाश राय, शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Popular Articles