रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल-नगसर मार्ग पर मंगलवार की देर रात पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तिलक समारोह से दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे श्रीकेश सिंह कुश्वाहा (32) को गोली मार दी। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर पडा। गोली मारने रे बाद बदमाश पकडे जाने के डर से बाइक छोड पैदल हवाई फायरिंग करते फरार हो गये। घायल युवक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई। जहाँ हालात गंम्भीर होने पर चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। इस मांमले में घायल के पिता गंगा प्रसाद ने तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौके से एक बाइक बरामद कर बदमाशों की तलाश में जुट गई। घायल श्रीकेश ने बताया कि वह अपने गाँव के दोस्त के साथ तिलक समारोह के बाद बाइक से घर लौट रहा था।वह नहर से आगे बढा कि बाइक सवार तीन बदमाश जो असलहा लिए थे,घेर लिया,जिसके बाद उसका बैग छीनने लगे,बताया कि जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।यह देख लूट में असफल हथियारबंद बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी जो उसके दाहिने पैर में लगी। लोगों ने बताया कि थाने के नाक के नीचे जिस तरह से बदमाशों ने खुलेआम दुस्साहस किया निश्चित ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो रहा है।प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि गोली से घायल का इलाज वाराणसी में चल रहा है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।