सैदपुर (गाजीपुर)। कोतवाली और थाना खानपुर पुलिस ने बुधवार को मसूदा मोड़ पर पच्चीस हजार रुपये का इनामियां बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा तथा दो खोखा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद किया है। सैदपुर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह और खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिस टीम के साथ जोगीपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश डहरा कला की तरफ से भीमापार बिना नंबर की बाइक से जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मसूदा मोड़ पर पहुंचकर चेकिंग शुरु कर दिया। इसी बीच बाइक सवार एक युवक आता दिखा। पुलिस को देखते ही वह बाइक घूमाकर भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गया। पुलिस दोड़ी लेकिन बदमाश मसूदपुर पिच रोड पर झाड़ी में छिपकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा । पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली बहमाश के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे सीएचसी सैदपुर उपचार के लिए भेजा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शादियाबाद थाना के सरायसदकर निवासी अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण बताया।