निकाय चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत

 निकाय चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत

एमएलसी चंचल व घुरा सिंह की मेहनत रंग लाई

गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव के बाद शनिवार को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न हुआ। मतगणना में तीन नगर पालिका परिषद एवं पांच नगर पंचायतो में चार पर भाजपा , तीन पर सपा एवं एक सीट पर निर्दल चुनाव जीते। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिह लगातार मतगणना स्थलों का चक्रमण करते रहे। कही से भी कोई अप्रिय घटना की शिकायत नही प्राप्त हुई।

स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में हुई मतगणना में नगर पालिका परिषद गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने 19671 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंन्दी सपा प्रत्याशी दिनेश यादव से 3335 मतों से विजयी हुयी। दिनेश यादव को कुल 16317 मत मिले।
नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद से सपा प्रत्याशी रईस ने 9825 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी संदीप गुप्ता से 2514 मतों से विजयी हुए। संदीप गुप्ता को कुल 7311 मत मिले। नगर पालिका परिषद जमानियां से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश गुप्ता ने 6291 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी अनिल  से 3522 मतो से विजयी हुए । अनिल को कुल 2769 मत प्राप्त हुए।
नगर पंचायत बहादुरगंज से सपा  प्रत्याशी रेयाज अहमद ने 4386 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी अरविन्द कुमार से 812 मतो से विजयी हुए। अरविन्द कुमार को कुल 3534 मत प्राप्त हुए। नगर पंचायत सैदपुर से भाजपा प्रत्याशी सुशीला ने 5707 वोट पाकर सपा प्रत्याशी सरिता से 459 मतो से विजयी हुई । सरिता को कुल 5248 मत प्राप्त हुए।
नगर पंचायत सादात से सपा  प्रत्याशी सुमन यादव ने 2111 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी शिवानन्द से  454 मतो से विजयी हुई। शिवानन्द को कुल 1657 मत मिले।

नगर पंचायत दिलदारनगर से भाजपा प्रत्याशी अविनाश कुमार जायसवाल ने 1913 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी मु. अलिशेर से 358 मतो से विजयी हुए। मु. अलिशेर को 1555 मत प्राप्त हुए।
जबकि नगर पंचायत जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी रूकसाना ने 2334 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी उषा यादव से 117 मतों से विजयी हुई। उषा को 2217 मत मिले। नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दो नगरपालिका व दो नगरपंचायत पर चुनाव जीती। सपा एक नगरपालिका व दो नगरपंचायत पर चुनाव जीती।जंगीपुर नगर पंचायत पर निर्दल प्रत्याशी की कब्जा रहा। चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल को एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा ने प्रमाण पत्र दिया। भारी अंतर से चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश देखने लायक रहा। सभी कार्यकर्ता फूलमाला लेकर कालेज गेट पर इकठ्ठा होकर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सरिता अग्रवाल की जीत की घोषणा होते ही भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, प्रमुख प्रतिनिधि घुरा सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, नवीन श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, अखिलेश सिंह,विशाल चौरसिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page