सनबीम दिलदारनगर का रहा दबदबा

 सनबीम दिलदारनगर का रहा दबदबा

दिलदारनगर(गाजीपुर)। सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। जिसमें सनबीम स्कूल देवल दिलदारनगर ने अपना वर्चस्व कायम किया। सनबीम स्कूल दिलदारनगर के 35 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में भाग लिया जिसमें तीन बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष विद्यालय परिवार बच्चों के साथ मेहनत लगन से उनके शारीरिक मानसिक तथा बौधिक विकास के लिए तत्पर रहता है।

जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ साथ विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। वह दिन दूर नहीं जब यही बच्चे जिले ही नहीं अपितु पूरे देश विदेश में अपना परचम लहराएंगे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, प्रवीण सिंह, शोभा सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साह ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। कोऑर्डिनेटर फातिमा खान, दीपनारायण, तैयबा हुसैन में भी बच्चों को शुभकामनाएं दी ।प्रथम स्थान पर हिमांशु वर्मा (94.6 %), द्वितीय स्थान पर अबू सुफियान रजा एवं ऋषभ उपाध्याय (90 %) तथा तृतीय स्थान पर मोहित कुमार गुप्ता (89.4%) रहे ।

You cannot copy content of this page