मां मुझे आंचल में छुपा ले’

 मां मुझे आंचल में छुपा ले’

गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के सीसीए कमेटी के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर मॉर्निंग असेंबली के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सुबह की प्रार्थना के बाद संगीत टीचर अजीत सिंह के मार्गदर्शन में अदिती पांडे कक्षा 5 यशोदा के भूमिका में, सौरव राय कक्षा 4 कृष्ण की भूमिका में वात्सल्यता से परिपूर्ण अभिनय किए । इस अभिनय को छाया मिश्रा कक्षा 4 ने ‘मां मुझे आंचल में छुपा ले’ गाने का स्वर देकर और जीवंत कर दिया । इसी क्रम में दूसरा कार्यक्रम आदित्य पांडे कक्षा 5 यशोदा की भूमिका में तथा अंकिता सिंह कक्षा 7 कृष्ण की भूमिका में अभिनय तथा दिव्या कुशवाहा कक्षा 7 और अंशिका यादव कक्षा 9 द्वारा ‘रिश्ता तेरा मेरा सबसे है आला ‘ गाने का मनमोहक स्वर दिया गया। जो सभी दर्शकों को माता और पुत्र के प्रगाढ़ प्रेम के भावनाओं में गोता लगाने पर मजबूर कर दिया ।

आर्गन पर कंदर्प तिवारी कक्षा 10 तथा गिटार पर स्वयं अजीत सिंह थे । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को मातृ दिवस की बधाई देते हुए मां की महानता को बताया । उन्होंने कहा कि मां अपने संतान के लिए दुनिया की सबसे साहसी और कर्मठी हीरो होती है। वास्तव में मां संसार के सभी सुखों का मूल होती है। मां है तो दुनिया रंगीन है, फूलों में महक है, हवा भी सुखकारी है और सर्वत्र प्रकाश ही प्रकाश अन्यथा सब विरान और रेगिस्तान है । उन्होंने अंत में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह को इस विद्यालय को महान ऊंचाई पर ले जाने के लिए स्वतंत्रता एवं सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की । इस अवसर पर काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, निदेशक अमित रघुवंशी रहे। संचालन का कार्य महिमा यादव कक्षा 9 ने किया।

You cannot copy content of this page