रेवतीपुर (गाजीपुर)। शासन के निर्देश पर खेल को बढावा देने के उद्देश्य से ब्लाक स्तरीय बालक/बालिका विद्यालयी खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता डेढगावां के श्रीकृष्ण इंटर कालेज के मैदान पर सोमवार से शुरू हुआ।जिसका शुभारंभ बीईओ अशोक कुमार गौतम और प्रधानाचार्य राजेश राय ने हरी झंडी दिखाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेलकूद के पहले दिन 28 विद्यालयों के करीब चार सौ छात्र- छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है।जिसमें खो- खो और कब्बडी जो प्राथमिक और जूनियर वर्ग में खेला जा रहा है। पहले दिन कब्बडी में नगसर ने डेढगावां को 25- 8 से पराजित किया, जबकि खो- खो के उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में डेढगावां ने ताडीघाट को पराजित किया,वहीं बालिका वर्ग के उच्च प्राथमिक में भी डेढगावां ने ताडीघाट को शिकस्त देकर अगले चक्र के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इस खेलकूद के पहले दिन मेजबान डेढगावां का दबदबा रहा।ब्लाक स्तरीय खेलकूद में विजेता और प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी और उनकी टीमों को जिले स्तर पर होने वाले विद्यालयी खेलकूद में भाग लेगें। । बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि छात्रों ने जिस अनुशासन के साथ खेल में भाग लिया,निश्चित ही वह सफलता की इमारत खडी करता है। उन्होने कहा कि खेल के जरिए हमें शारिरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने में मदद मिलती है।इस अवसर पर संत कुमार गुप्ता,प्रवीण शुक्ला,सुधाकर सिंह ,अवधेश,पंकज भारती, रविशंकर,कृष्ण कुमार,अखिलेश,तारकेश्वर, नरेंद्र गुप्ता,संजय,मुश्ताक,आनंद प्रकाश,नीरज,इकबाल, मिथलेश,राधेश्याम,जयशंकर ,सत्य प्रकाश,प्रफुल्ल,विनोद, सुशील वर्मा,रमाकांत जयसवाल चंद्रशेखर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।