Wednesday, December 4, 2024

Top 5 This Week

spot_img

आरपीएफ ने चोरी की केबिल के साथ युवक को पकडा़

गाजीपुर। आरपीएफ ने मंगलवार को मालगोदाम रोड से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से रेलवे का रंगीन लाइट का केबिल बरामद किया है। गाजीपुर सिटी स्टेशन के बाहर हो रहे सुंदरीकरण में लगाए गए हाइपर रंगीन लाइटों के मोटे मोटे कॉपर तार सोमवार की रात चोरी हो गया था। आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक जयशंकर दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी का कापर तार लेकर बेचने जा रहा है। इस सूचना पर सिपाही बासुदेव सिंह के साथ मालगोदाम रोड पर युवक दबोच लिया। उसके पास बोरे में रखा चोरी का तार बरामद कर लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम बरहपुर निवासी मनीष विश्वकर्मा बताया। बरामद तार की कीमत करीब 21हजार रुपए आंकी गयी है।

Popular Articles