Wednesday, December 4, 2024

Top 5 This Week

spot_img

पार्क में टहलने के लिए प्रवेश शुल्क पांच रुपये प्रतिदिन

गाजीपुर। उपनिदेशक उद्यान वाराणसी की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की बैठक अलंकृत उद्यान बड़ीबाग में हुई। इस उद्.यान का जन-सामान्य इसका उपयोग प्रातः एवं सायः काल टहलने के लिए करते हैं। नये शासनादेश 20 सितम्बर के तहत जिला उद्यान विकास समिति के स्वरूप में परिवर्तन किया गया है। जिसमें पीडब्लूडी०, नगर पालिका, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, केवीके के वैज्ञानिक डा० वीके सिंह उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष द्वारा साफ-सफाई सुरक्षा व सौन्दर्यकरण कराये जाने के लिए नये प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही गयी। जिला उद्यान अधिकारी, सदस्य सचिव ने बताया कि  वर्तमान में अलंकृत उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है। जिस पर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासनादेश के बिन्दु सख्या 03 पर प्रातः काल व सायः काल के समय टहलने के लिए उद्यान में प्रवेश हेतु शुल्क का निर्धारण करना और प्राप्त धनराशि को उद्यान के रख-रखाव हेतु उपयोग करना इंगित है । समिति द्वारा अलंकृत उद्यान एवं पार्क बड़ीबाग में निम्नलिखित सुविधाओं के विस्तार हेतु सुझाव दिये गए । पार्क में प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क रू0 5/- प्रतिदिन एवं रू0 100/- माहवार किया जाना। शौचालय का निर्माण कराना, म्युजिकल फाउन्टेन आकर्षक और रंगीन लगाया जाए, बैठने के लिए बेन्च की व्यवस्था करना, पार्क में फूलों की व्यवस्था करना, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करना, हाई मास्क लाइट की व्यवस्था करना, चिल्ड्रेन पार्क में मेन्टीनेन्स करवाना, पाथवे के किनारे लाइट की व्यवस्था, शुद्ध पानी के लिए आर0ओ0 प्यूरीफायर की व्यवस्था करना, सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि महत्वपूर्ण सुझाव समिति मे प्रस्तुत किये गये।

Popular Articles