गड्ढामुक्ती की अंतिम तिथि 30

 गड्ढामुक्ती की अंतिम तिथि 30

गाजीपुर। पंद्रहवां वित्त दीन दयाल आदर्श योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी ने जनपद में 16 से 30 नवंबर 2022 तक नगर मे चल रहे नगर सेवा पखवाड़ा एवं नगर निकायों के कार्यों की विस्तारपूवर्क समीक्षा की। उन्होने अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगर सेवा पखवाड़ा केवल कागज पर ही नहीं, बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की खानापूर्ती न हो। नगर पालिका एवं नगर पंचायत जनपद की छवि होती है।

डीएम ने निर्देश दिया कि उपरोक्त योजनाओ में जो भी कार्य पूर्ण हो चुके है, उनके सत्यापन के उपरांत ही उसका भुगतान किया जाए। उन्होने ईओ नगर पालिका लालचंद सरोज को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के सड़को/चौराहों पर कूड़े का अम्बार नहीं दिखना चाहिए। कूड़े के निस्तारण के लिए बंद डस्टबीन का प्रयोग किया जाए। नगर क्षेत्र का कोई भी चौराहा क्षतिग्रस्त न हो, यदि कही भी ऐसी स्थिति है तो उसकी मरम्मत कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर 2022 तक जनपद की सड़को को गड्ढामुक्ती की अंतिम तिथि है, इसके उपरांत यदि जनपद में जर्जर एवं गड्ढायुक्त सड़क की शिकायत पाए जाएगी तो संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। डीएम ने जनपद में प्रकाश की व्यवस्था, साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग, जल निकासी, सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालयों का प्रयोग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुदृढ़ व्यवस्था का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page