चुनाव प्रचार में जुट गए हैं संभावित प्रत्याशी




गाजीपुर। वैसे तो अभी तक नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी नहीं बजी है, लेकिन संभावित अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। होर्डिंग-बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरु करने के साथ ही लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला भी प्रारंभ कर दिया है। यहां तक यह संभावित प्रत्याशी लोगों की समस्याएं जानने के बाद उसका समाधान कराने का भी पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं संभावित सभासद प्रत्याशियों में नगर के वार्ड नंबर-16 के मिश्रबाजार निवासी आनंद गुप्ता भी शामिल हैं। यह एक तरफ जहां अपने वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह अपनी फोटो लगी पोस्टर लगाकर लोगों को यह बताने का काम कर रहे हैं कि मैं आपके वार्ड से चुनाव लड़ रहा हूं और मुझे आपका समर्थन चाहिए। वहीं लोगों से जनसंर्पक करते हुए समर्थन मांग रहे हैं। कुल मिलाकर अभी तक को नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसकी बयार तेजी से बहने लगी है। संभावित प्रत्याशियों ने मैदान मारने के लिए लोगों से मिलना-जुलना शुरु कर दिया है।