Friday, November 15, 2024

Top 5 This Week

spot_img

महिलाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

गाजीपुर। रैकेट इंडिया डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सैदपुर ब्लाक के राजनपुर और शेखपुरा गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर महिलाओं और बच्चों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए।  हाथों को ठीक तरह से धोने के बारे में उन्हे जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान शेखपुर मृत्युंजय एवं आशा बहू गीता देवी, एएनएम खुशबू यादव के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं की मदर्स बैठक किया गया। जिसमें जीरो से छह वर्ष के बच्चों की माताओं को घरेलू कार्य करते हुए साफ- सफाई, स्वच्छता के लिए से प्रेरित किया गया। हाथों को बीस सेकंड तक धोकर ही दैनिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया की बच्चों को तीन से अधिक बार दस्त लगने पर बिना लापरवाही के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टर से संपर्क करें। गुलाबी दीदी अंजलि और लक्ष्मीना तथा बीसीएम रामध्यान ने जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला समन्वयक पूजा प्रिया पांडेय ने कहा कि डायरिया के मरीजों के उपचार में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बीमारी से बचने के लिए डेटॉल साबुन से हाथ धोना चाहिए, स्वच्छ पानी पीना चाहिए।  उन्होने कहा कि कम से कम छह माह तक शिशुओं को स्तनपान करना चाहिए और नवजात शिशुओं को रोटावायरस वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

Popular Articles