रेवतीपुर (गाजीपुर) । थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गंगा तट पर शुक्रवार को परिवार के साथ छठ मनाने आये दो किशोर गंगा स्नान करते समय डूब गये। इस घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गये। जानकारी के अनुसार नगदीलपुर ऊर्फ दुल्लहपुर गांव निवासी अरूण चौधरी (14) और सर्वजीत चौधरी (17) परिवार के साथ डाला छठ पर गोविंदपुर गंगा घाट पर गये थे। सुबह नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गये । लोगों ने डूब रहे किशोरों को बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों डूब गये। इस घटना के बाद घाट पर कोहराम मच गया। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने डूबे दोनों किशोरों की तलाश करने लगे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोर को निकालने में सफलता मिली।
दोनों को रेवतीपुर सीएचसी ले आये। इसके बाद जिला चिकित्सालय ले गये,जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम गया। मृतक अरूण की मां मखतुनियां ने बताया कि उसके तीन पुत्र है,जिसमें ये सबसे छोटा था। वह कक्षा नौ में पढता था। मृतक सर्वजीत की मां चंदा ने बताया कि उनके दो पुत्र है,जिसमें वह सबसे बडा था,वह कक्षा नौ का छात्र था। बताया कि गंगा तट पर छठ मनाने वह परिवार के साथ गया था,जहाँ अपने ही गाँव के एक दोस्त अरूण के साथ नदी में स्नान करने लगा,जहाँ दोनों गहरे पानी में डूब गये। डाला छठ के दिन हुए घटना से परिजनों सहित पूरे गाँव में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों किशोरों का शव बरामद कर लिया गया है।