कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों में घूमूंगाःअजय राय

 कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों में घूमूंगाःअजय राय

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—कहा, शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर और जन नीतियों के आधार पर लोगों से जुड़ेगी कांग्रेस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद पिंडरा वाराणसी से पांच बार विधायक रहे और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय राय गुरुवार को गाजीपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय दिन 11 बजे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए कहा कि नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में 2024 लोकसभा का चुनाव कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आमजन से जुड़ना होगा। उन्होंने राहुल गांधी की पदयात्रा से जागृत जन जागरण पर बोलते हुए कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस आम आदमी से जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गाजीपुर मेरा गृह जनपद है और प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आया हूं और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों में घूमूंगा और बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करूंगा। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जी-जान से कार्य करेगा। कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर और जन नीतियों के आधार पर कांग्रेस लोगों से जुड़ेगी। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि विपक्ष के नाम पर आज केवल कांग्रेस पार्टी ही खड़ी है। सपा और बसपा केवल ट्वीट कर रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी का बी टीम बताया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व अध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, इरफान बसर, आहीया खान, शफीक अहमद , राघवेंद्र पाठक, अरविंद किशोर राय, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील साहू, बटुक नारायण मिश्रा, चंद्रिका सिंह, अरविंद मिश्रा, आनंद राय, मंदसौर जैदी, राजेश, ज्ञान प्रकाश सिंह, सतीश उपाध्याय, संदीप विश्वकर्मा, रतन तिवारी, देव नारायण सिंह, सतीराम सिंह, कैलाश कुशवाहा, वीरेंद्र, राजेंद्र, राजन कुशवाहा, शमशाद अहमद, आशुतोष गुप्ता, आदिल अख्तर, राम नगीना पांडेय, इरफान, नसीम अख्तर, ओमप्रकाश राजभर, चंद्रिका सिंह, गयासुद्दीन, अंजलि, कमलेश्वर प्रसाद, अखिलेश यादव, बीजेपी राम, बृजेश कुमार, प्रमिला देवी, महबूब निशा, सुमन चौबे, राजेश गुप्ता, सीमा विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, शेर खान, राशिद अहमद, शशिभूषण राय, अवधेश पांडेय, अवधेश भारती, दिनेश कुमार, जितेंद्र बिंद, मुसाफिर बिंद, राजू, आमोद, ओमप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश राजभर, ज्ञान प्रकाश राम, मोहन राम, अनुराग पांडेय, मनीष राय, राजेश गुप्ता, अखिलेश यादव, रईस अहमद, जय विजय गुप्ता, शेरू खान, राघवेंद्र राम, वर्चस्व पांडेय, दिव्यांशु पांडेय, विपुल विनायक मिश्रा, हर्ष पांडेय, निर्मल यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, सलाउद्दीन अहमद, नियाज अहमद, जावेद खान, देवेंद्र सिंह, ऊषा चतुर्वेदी, बटुक नारायण मिश्रा, महेश राम, सीताराम राय, बृजेश सिंह, राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page