महज पांच किलो चावल से दूर नहीं होने वाली है लोगों की समस्याःअजय राय

 महज पांच किलो चावल से दूर नहीं होने वाली है लोगों की समस्याःअजय राय

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

भांवरकोल (गाजीपुर)। किसी कार्यक्रम में भाग लेकर बलिया से वाराणसी जाते समय कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय राय का भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर चट्टी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस बीच श्री राय कांग्रेस की आगामी राजनीतिक नीतियों पर चर्चा करने के साथ ही विपक्षी दलों पर राजनीतिक तंज भी किया।

अजय राय ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी को लेकर विपक्षियों की ओर से कहा जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद है। कांग्रेस ने इस बात को साबित कर दिया कि पार्टी फोरम पर लोकतांत्रिक मूल्यों की कद्र की जाती है। कांग्रेस ने चुनाव के माध्यम से अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। अब तक यह कहा जाता था कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति नहीं हो सकता जो कि गलत साबित हुआ। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की तरह उनकी पार्टी में अध्यक्ष थोपा नहीं जाता है, बल्कि चुनाव के माध्यम से निर्वाचित होता है। इसके साथ ही अजय राय ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं। इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर बेहद परेशान हैं। कहा कि सरकारी योजना के तहत महज 5 किलो चावल मिलने से लोगों की समस्या दूर नहीं होने वाली है। लोगों को नौकरी चाहिए, रोजगार चाहिए। कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ों यात्रा एक क्रांति के आगाज के तौर पर आने वाले दिनों में जानी जाएगी। इस अवसर पर आनंन्द राय सांस्कृत्य, अनुज राय, संजय राय, अखिलेश राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू, बिजेंदर राय, बबलू चौधरी, स्वदेश राय सपन, रामायण राय, विनय राय, नन्दजी राय, उपेन्द्र नाथ राय, शिवमुनि यादव, अशोक सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, बालकृष्ण उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page