स्कार्पियों ने ली चाची-भतीजा की जान

 स्कार्पियों ने ली चाची-भतीजा की जान

This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—फोरलेन पर नसीपुर चौराहा पर हुई दुर्घटना

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर चौराहा पर फोरलेन पर बुधवार की रात तेज रफ्तार स्कार्पियों की टक्कर बाइक सवार भतीजा और चाची की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित स्कार्पियों डिवाडर पर चढ़कर खड़ी हो गई। वाहन में सवार लोग फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव सहित वाहन को कब्जे में ले लिया।

बताया गया है कि नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी निवासी रामबदन का पुत्र सुदामा राम (28) अपनी चाची अर्चना (34) को बाइक से दवा लाने के लिए हंसराजपुर गया था। देर शाम वहां से लौट रहा था। करीब साढ़े सात बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर के पास जैसे ही सुदामा अपने घर की तरफ जाने के लिए फोरलेन क्रास किया, वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार भतीजा और चाची उछलकर दूर जा गिरे, जबकि टक्कर के बाद अनियंत्रित स्कार्पियों डिवाइडर में चढ़कर खड़ी हो गई। उसमें सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होने से भतीजा और चाची की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में शहर कोतवाली और जंगीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने शव सहित वाहन को कब्जे में ले लिया। उधर मौत से की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोत-बिलखते मर्चरी हाउस पहुंचे। इस संबंध में कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन कब्जे में है। मृतक के पिता रामबदन ने तहरीर दी है। वाहन पर बिहार का नंबर अंकित है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page