गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कालेज के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने तिरंगा फहराकर एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली। इस मौके पर विचार गोष्ठी में वीके राय ने कहा कि आज उन महान आत्माओं का पुण्य स्मरण कर कृतकृत्य होने का दिन है, जिन्होंने अपने खून-पसीने से स्वतंत्रता के वृक्ष को सींचा, जिसकी छाया तले आज हम स्वच्छंदता और सुरक्षा का अनुभव कर रहे हैं। समाजशास्त्र विभाग के प्रो. अवधेश नारायण राय ने निदेशक उच्चशिक्षा के सन्देश का वाचन किया। डॉ. प्रमोद कुमार अनंग ने कहा कि हमें अपने इतिहास बोध से विरत नहीं होना चाहिए। आज राष्ट्रहित के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम सबको वैसे ही सद्भाव और समभाव के समन्वय के साथ खड़ा होना होगा, जिस प्रकार परतंत्र भारत में हमारे स्वतंत्रता सेनानी हुए थे। डॉ. राकेश पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के प्रेरणादायक जीवन प्रसंगों को क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया। डॉ. निवेदिता सिंह ने छात्र-छात्राओं को काकोरी ट्रेन एक्शन और स्वाधीनता आंदोलन की अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं में समर्पित वीरों से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्रसेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रो. अजय राय, रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. नितिन राय, सने सिंह, सौम्या वर्मा, तूलिका श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, बिनय चौहान, डॉ. सतीश राय, डॉ. श्यामनारायण राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. नरनारायण राय, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. विभा राय, शशांक राय, सतेंद्र राय, संतोष राम, मुन्ना, अभय यादव आदि शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. स्वाधीनता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, अध्यक्षता राजनीति शास्त्र विभाग ने किया।