Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

लूदर्स कानवेन्ट में हाईस्कूल टापर्स 15 छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित

गाजीपुर।  लूदर्स कानवेन्ट बालिका इण्टर कालेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस अर्थात 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी।  मुख्य अतिथि लूर्द्स चर्च के पल्ली पुरोहित फादर एण्टनी तथा विशिश्टि अतिथि पीजी कालेज के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार चटर्जी रहे। अतिथियों द्वारा झंण्डारोहण एवं छात्राओं के परेड की सलामी ली गयी। इसके बाद प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधे प्रदान कर उनका स्वागत किया।

डॉ. चटर्जी ने अपनी माँ की स्मृति में विद्यालय की हाईस्कूल टापर्स 15 छात्राओं को गोल्ड मेडल तथा गाइड एवं एनसीसी छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाल, पीला, हरा एवं नीला दल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से  रंगारंग मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

डॉ. चटर्जी ने छात्राओं के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रति अपने लगाव ,शिक्षा के महत्व एवं उनके उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डालकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। फादर एण्टनी ने स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करते हुए वर्तमान में वृक्षारोपण करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व एवं

सभी को शारीरिक श्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य सि अल्फोन्सा अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएँ, छात्राएँ एवं कर्मचारीगण एवं छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Popular Articles