बीजेपी नेता ने अस्पताल की दुर्व्यवस्था से डीएम को अवगत कराया, डीएम ने सीएमओ को दिया निर्देश

 बीजेपी नेता ने अस्पताल की दुर्व्यवस्था से डीएम को अवगत कराया, डीएम ने सीएमओ को दिया निर्देश

गाजीपुर। सुभाखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुर्व्यवस्थाओं का बोलबाला देख भाजपा नेता विवेकानंद पांडेय भड़क गए और अस्पताल में बैठ गए। जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया। इस पर डीएम ने तुरंत सीएमओ को आदेशित किया कि मौके जाकर जांच करें। जांच में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
हुआ यूं कि भाजपा नेता विवेकानंद पांडेय अपने क्षेत्र के सुभाखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते 23 सितंबर को अपनी बच्ची को टीका लगवाने पहुंचे थे। तब उन्होंने देखा कि चिकित्सालय में न तो कोई डाक्टर और न ही कोई एएनएम। यह देख वह भड़क गए। तत्काल सीएमओ को फोन कर वहां की व्यवस्था से अवगत कराया और जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया। इस पर सीएमओ द्वारा एसीएमओ को जांच के लिए भेजा तो वहा कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया। इसके बाद सीएमओ द्वारा संबंधितों वेतन रोकने की कार्यवाई की गई। पुनः 24 सितंबर को भाजपा नेता हॉस्पिटल अपनी बेटी को टीका लगवाने पहुंचे तो देखा कि आज भी हास्पिटल पर ना तो डाक्टर है, न ही टीका लगाने के लिए कोई एएनएम। लोगों से पूछताछ में उन्हें पता चला कि प्रभारी अधीक्षक तो कभी भी चिकित्सालय पर नहीं आते है। कोई ना कोई बहाना बनाकर घर चले जाते है, जिसकी शिकायत कई बार सीएमओ से की गई, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई। इस पर श्री पांडेय ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को फोन कर सारी समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने वाट्सएप पर वहां की फोटो मांगा। फोटो देखने के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत सीएमओ को आदेश दिया कि मौक जाकर जांच करें। जांच में जो भी दोषी मिलता है, उसके खिलाफ कार्यवाई करें। भाजपा नेता ने कहा कि इस अस्पताल पर व्याप्त दुर्व्यवथाओं की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

You cannot copy content of this page