Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

निरीक्षण में सीएचसी पर गंदगी देख सीएमओ नाराज

रेवतीपुर (गाजीपुर)। नवागत सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय दीपावली के दिन चिकित्सकीय व्यवस्था का ग्राउंड रिपोर्ट लेने रेवतीपुर सीएचसी पर धमक पडे। जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंम्प मच गया। निरीक्षण में सीएमओ ओपीडी,सर्जिकल वार्ड,प्रसव केंद्र आदि में गंदगी,व्याप्त अव्यवस्था के चलते नाराज दिखे। उन्होंने अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को एक हफ्ते में व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त करने का सख्त हिदायत दिया। उन्होंने चेताया कि निर्देशों का किसी भी दशा में अनुपालन न करना स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भारी पड सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों की वह सूची बनवा रहे है,जो अपने दायित्वों के निर्वहन को लेकर लापरवाह बने हुए है। उन्होंने परिसर में चल रहे भवनों के निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण मानक के अनुरूप हो।

शिकायत मिलने पर वह कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाई करेगें। सीएमओ डाक्टर सुनील पांडेय ने आपातकालीन कक्ष,डाक्टर चेंम्बर,दवा स्टोर कक्ष,एक्स-रे,लैब,आपरेशन थिएटर आदि के साथ ही अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के साथ ही कोल्ड चैन प्वाइंट,आइसलैंड रेफ्रिजरेटर(आईएलआर) का भी निरीक्षण किया । उन्होंने प्रगति समीक्षा के दौरान सख्त हिदायत दिया कि शासन और स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं का बेहतर तरीके से संचालन और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर डिप्टी सीएम का मनोज कुमार,अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार,डाक्टर अशोक कुमार,राघवेंद्र शेखर सिंह,फार्मासिस्ट सूर्यभान यादव,जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। इसके बाद सीएमओ सुनील पांडेय उतरौली पीएचसी, भदौरा सीएचसी,देवल पीएचसी ,बारा स्वास्थ्य केंद्र,गहमर स्वास्थ्य केंद्र और दिलदारनगर महिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां भी मिली। उन्होने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सारी व्यवस्थाएं ठीक कर लिया जाये।

Popular Articles