गाजीपुर। मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेंगवा मरदह में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब मरीजों का इलाज शुरु हो गया है । सरकार से इसकी स्वीकृति मिलने से गरीब मरीजों को राहत मिलेगी। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में संस्थान के चैयरमेन पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि गरीब वर्ग के लोगों का इलाज सही से हो इसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेंगवा का चयन किया है। अब बाहर के मरीज भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में लाभार्थी को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलता है। उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड साथ में लाना होगा और उसे इलाज के दौरान दिखाना होगा है। उन्होने बताया कि इस हास्पिटल में फिजिशियन और सर्जन भी है। इसके अलावा बालरोग विशेयज्ञ भी है। अब जिले से बाहर मरीजों को नहींजाना पड़ेगा। इस अस्पताल में सारी सुबिधाएं उपलब्ध है। डा.हरीश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए किफ़ायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल प्रतिबद्ध हैं। संस्था की अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव ने कहा कि यह हास्पिटल अब लावारिस शव के दाह-संस्कार की जिम्मेदारी ली है। उसमें जो भी खर्च आएगा। संस्थान हास्पिटल वहन करेगा। वहीं गरीब वर्ग के मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरु की गई है। अब किसी भी मरीज को हास्पिटल लाने और उसके घर छोड़ने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस अवसर पर पीएन सिंह, रमेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह, जनार्दन राम,मनीष यादव,डा.आकांक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे।