Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डा. वीरेंद्र यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सरैयां गांव

रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना के सरैयां गाँव में पांच दिन पूर्व हुए गोलीकांड का मामला अब राजनीतिक तूल पकडता जा रहा है।घटना के छठवें दिन मंगलवार को जंगीपुर विधायक डाक्टर वीरेंद्र यादव लाव लश्कर के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। इस दौरान विधायक ने गोली से घायल धर्मेंद्र बिंद की पत्नी अर्चना को आर्थिक सहायता भी दिये। उन्होने परिजनों को आश्वासन दिया कि इलाज के लिए जो भी होगा वह सहायता के लिए तैयार है।कहा कि घायल के इलाज में आ रहे खर्चे का इस्टीमेट बनवा कर अगर उन्हें उपलब्ध कराया गया तो वह विधायक निधि से सहायता उपलब्ध करा देगें। वीरेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी ने इस घटना को गंम्भीरता से लिया है। एक सप्ताह होने को है अभी तक मुख्य आरोपी सहित कई लोग फरार है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ गोली चला रहे है,जबकि पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने लाइट बुझाकर पुलिस की मौजूदगी में अंधाधुंध गोली चलाकर निर्दोष धर्मेंद्र बिंद को घायल किया,निश्चित ही पुलिस की यह घोर लापरवाही है। उन्होने कहा कि इस सरकार में बाबा भी मस्त है,और अपराधी भी मस्त है। विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने कहा कि इसको लेकर वह और पार्टी चुप नहीं बैठेगी,जल्द शेष अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। मालूम हो कि इसके पहले सरैयां में घटना के बाद भाजपा कोटे से राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत, ,सांसद अफजाल अंसारी आदि आकर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर चुके है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,अशोक बिन्द,छेदी यादव,शशि कान्त बिन्द,राजेंद्रयादव,बाली बिन्द,बबलू यादव,सोनू प्रधान, झमेलु,रविकांत,सोनू,संदीप आदि मौजूद रहे।

Popular Articles