Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

धनतेसर पर चहका बाजार

गाजीपुर। समृद्धि और हमारे जीवन में खुशियों के पर्व के रूप में मनाए जाने वाला धनतेसर का पर्व मंगलवार को उत्साह के बीच मनाया गया।लागों ने खूब खरीददारी की। पिछले कई दिनों से दुकानदार तैयारी में जुटे थे। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बर्तन, ज्वेलर्स, बाइक, चारपहिया वाहन, इलेक्ट्रानिक, सहित अन्य दुकान सुबह ही सज-धजकर तैयार हो गई। दोपहर से ग्राहकों के दुकानों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। गौरतलब है कि धनतेरस का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को साल के सबसे शुभ त्योहार में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी व अन्य आभूषण खरीदने से घर में बरकत आती है, जो त्योहार का एक प्रमुख हिस्सा भी है। पंचांग के अनुसार, धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वहीं, इस दिन स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वन्तरि की पूजा अवश्य करना चाहिए।

उधर पर्व के लेकर दुकानदारों में भी खासा उत्साह था, वह धनतेसर पर धन की वर्षा की आस से प्रफुल्लित है। शहर के मिश्रबाजार, लालदरवाजा, गोराबाजार, मालगोदाम, स्टेशन, चीतनाथ, रुईमंडी, नखास, सकलेनाबाद सहित अन्य इलाकों में बर्तन, सर्राफ, इलेक्ट्रानिक सहित दुकान सुबह ही सज गई। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, वैसे-वैसे बाजारों में ग्राहकों की भीड़ में इजाफा भी होता गया। आलम यह हो गया कि शाम सात बजते-बजते बाजार ग्राहकों से पट गए। कुछ इसी तरह की स्थिति सरार्फा के अन्य दुकानों पर भी देखने को मिली। मिश्रबाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और दिया की दुकानें लगी है। लोग दुकानदारों से मोल-भाव करते हुए अपने मन-पसंद की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और दिया-मोमबत्ती, सहित झालरों की खरीददारी की। पर्व को लेकर लोगों की भारी भीड़ की वजह से खासकर मिश्रबाजार में कई बार लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। रुट डायवर्जन के बाद भी लोग कार लेकर बाजार में आ जा रहे थे। जिससे जाम लग जाता था। यातायात सुचारू कराने के पुलिस फोर्स मौजूद रही।

… इनसेट …

श्री राधेकृष्ण ज्वेलर्स पर लगी खरीददारों की भीड़

शहर के मिश्रबाजार स्थित श्री राधेकृष्ण ज्वेलर्स के शोरुम पर दोपहर से ही ग्राहकों के पहुंचने के सिलसिला शुरु हो गया। राधे कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान पर खरीददारों की भीड़ लगातार बनी रही। ग्राहकों में खासकर महिलाओं की संख्या अधिक दिखी। महिलाओं ने अपने मन-पसंद के गहनों की खरीददारी करते दिखी। जब ग्राहको से बातचीत किया गया तो उन्होने बताया कि मै हमेशा इसी दुकान से खरीददारी करता हूं। यहां सभी सामानो की शुद्वधता और गारंटी रहती है।

Popular Articles