जिला आर्य उपप्रतिनिधि सभा का निर्वाचन संपन्न

 जिला आर्य उपप्रतिनिधि सभा का निर्वाचन संपन्न

गाजीपुर। जिला आर्य उपप्रतिनिधि सभा गाजीपुर का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें आदित्य प्रकाश जिला प्रधान, जय प्रकाश योगी जिला मंत्री, राकेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष, अमित कुमार आर्य उप प्रधान, डा. गोविंद सिंह उप मंत्री एवं संजय वर्मा को सर्वसम्मति से आर्य वीर दल का अधिष्ठाता चुना गया। संरक्षक के रूप में राजनाथ सिंह, संत प्रसाद चुने गए तथा सभासद के रूप में मुहम्मदाबाद से अंगद कुमार, जमानिया से जितेंद्र कुमार, हरपुर से रविंद्र नाथ, दिलदारनगर से रूपांजल जायसवाल, बहरियाबाद से सतीश चंद्र, नगर से दिलीप कुमार वर्मा, गोरा बाजार से वेदप्रकाश, दुल्लहपुर से फातिमा गुप्ता, सैदपुर से मनोज जायसवाल, गगरन से सुरेश आर्य एवं सलाहकार मंडल में धर्मेंद्र कुमार, रवीश कुमार तथा वेद प्रकाश आर्य चुने गए।

प्रांतीय मुख्य संचालक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के पंकज कुमार एवं संगठन मंत्री हरि सिंह आर्य तथा संचालक पूर्वी उत्तर प्रदेश वाराणसी के प्रमोद कुमार आर्य द्वारा संतोष कुमार कश्यप को आर्य वीर दल गाजीपुर का जिला संचालक नियुक्त करते हुए सभी सातों तहसीलों के संचालक व मंत्री नियुक्त किए गए, जिसमें मुकेश जी, रमेश जी, अजय राय, अमित जी, पीयूष पांडेय, जयप्रकाश, सतीश जी, जितेंद्र कुमार, सुरेश मौर्य, दिलीप आर्य, अवधेश जी, मोहन प्रसाद, डा. गोविंद प्रसाद, सुरेंद्र नाथ वर्मा को संरक्षक नियुक्त किया गया। जिला प्रधान निर्वाचित होने के उपरांत अपने प्रथम उद्बोधन में आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले के सभी आर्य समाजों में कोरोना की वजह से जो शिथिलता आ गई है, उसे जल्द से जल्द दूर करते हुए ऋषि दयानंद के मिशन “वेदों की ओर लौटो” को आगे बढ़ाने के क्रम का शुभारंभ आर्य समाज चीतनाथ गाजीपुर से किया जा रहा है, जिसे जनपद के सभी तहसीलों में कराया जाएगा। अतः आप सभी से निवेदन है कि उक्त पंच दिवसीय वेद प्रचार, जो 31 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रातः 7 से 10 बजे तक यजुर्वेद परायण यज्ञ और सायं काल 7 से 10 तक आए हुए वैदिक विद्वानों द्वारा भजन एवं प्रवचन होगा, उसमें सम्मिलित होकर अपनी ऊर्जा को और बढ़ाए। अंत में जिले व प्रदेश के आए हुए सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रधान आदित्य प्रकाश ने किया।

You cannot copy content of this page