रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गाँव में बीते गुरूवार को हुए गोलीकांड के तीसरे दिन शनिवार को पूर्व मंत्री और राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत घायल धर्मेंद्र बिंद के घर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी हासिंल किया। सांसद संगीता बलवंत ने घायल के परिजनों और गाँव के लोगों से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने वहीं से पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज राजा से फोन पर बात कर उनसे भी घटना की जानकारी लेते हुए गोलीकांड के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही जल्द गिरफ्तारी की बात कही। ग्रामीणों ने सुहवल पुलिस के शैली को लेकर भी राज्य सभा सांसद से शिकायत करते हुए लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ शासन और पुलिस कठोरतम कार्रवाई करेगा। मालूम हो कि घटना के तीन दिन बाद भी गोलीकांड मामलें में वांछित नौ लोगों को अभी तक सुहवल पुलिस पकड़ नहीं पायी है। जिससे गाँव के लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है, वांछितों को बहुत जल्द दबोच लिया जाएगा ।