Wednesday, November 13, 2024

Top 5 This Week

spot_img

नाम संकीर्तन से पापों का नाश होता है

रेवतीपुर (गाजीपुर)। नौली स्थित श्री रूद्रांबिका धाम परिसर में श्री रूद्रांबिका महायज्ञ के अंतिम दिवस यज्ञ के पूर्णाहूति में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे । अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए यज्ञ में आहुतियां समर्पित कर मां काली के दरबार में श्रद्धालुओं ने पूर्ण मनोयोग से माथा टेका। नवदिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञाचार्य पंडित धनंजय पांडेय के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। श्रीमद् भागवत कथा करते हुए काशी के भगवताचार्य पंडित कन्हैया द्विवेदी ने वर्ण आश्रम, धर्म व्यवस्था, भक्ति लक्षण, श्री सुदामा चरित्र कथा के साथ भागवत कथा की पूर्णता की । इस अवसर पर यज्ञ आचार्य पंडित धनंजय पांडेय ने कहा कि नाम संकीर्तन करने से सभी पापों का नाश होता है, दुखों का शमन होता है ।सत्य प्रवृत्तियों का उदय होता है एवं दुर्बुद्धि का भी नाश होता है। कार्यक्रम में रामप्रवेश सिंह, शिव शंकर सिंह, जमशेद ग्राम प्रधान नवली, अजय पांडेय, श्याम बिहारी, लाल बहादुर सिंह, विनोद पांडेय, श्रीकृष्णा पांडेय, विकास गुप्ता, गोविंद चौरसिया ,त्यागी महाराज, हृदय साधु उपस्थित रहे।

Popular Articles