गाजीपुर। शहर कोतवाली में बुधवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी मोहित गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। पुलिस महानिरीक्षक ने आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी और छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
तत्पश्चात महानिरीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई, सीसीटीएनएस , मेस, बैरक, मालखान और शस्त्रागार आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी किसी प्रकार की कमी दिखी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों को टॉर्च और साफा का वितरण किया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीनदयाल पांडेय व अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।