Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

‘एक मुश्किल समय में’ काव्य-संग्रह का विमोचन

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज’ के तत्वावधान में ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम में कवि उपेन्द्र यादव के द्वितीय काव्य-संग्रह ‘एक मुश्किल समय में’ का विमोचन एवं कवि-सम्मेलन राजकीय सिटी इण्टर कॉलेज में हुआ। संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने आगंतुकों का स्वागत किया। पुस्तक लोकार्पण के बाद कवि उपेन्द्र यादव ने अपनी रचना-प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविताओं का वाचन किया। डॉ.अक्षय पाण्डेय ने काव्य-संग्रह का आधारभूत परिचय देते हुए इसमें संगृहीत कविताओं को विविध संदर्भों को प्रकाशित करने वाली श्रेष्ठ समकालीन कविता कहा। साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने उद्देश्य को बताते हुए वर्तमान समय में समाज को सार्थक साहित्य के प्रति जन-जागृति की जरूरत को रेखांकित किया। डा.ऋचा राय ने कहा कि ‘एक मुश्किल समय में’ की कविताएं अपने समय से टकराती हैं। अर्थवत्ता के साथ ही सरसता, सहजता और सरलता जैसे गुण-धर्म किसी भी कविता को सार्थक एवं श्रेष्ठ कविता बना देते हैं। द्वितीय सत्र में कवि धर्मदेव यादव की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें धर्मदेव यादव,कामेश्वर द्विवेदी, डॉ.अक्षय पाण्डेय, नागेश मिश्र, विजय कुमार मधुरेश, हरिशंकर पाण्डेय, गोपाल गौरव, बादशाह राही, डॉ.सन्तोष कुमार तिवारी, दिनेशचंद्र शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव,शलोनी उपाध्याय, कन्हैया गुप्त,चिदाकाश ‘मुखर’ एवं विकास यादव ‘विजेता’ ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर जयराम यादव,आलोक राय, शंकर यादव,डॉ.सूर्यनाथ पाण्डेय, विंध्याचल यादव,विजय तिवारी, सहजानंद राय, डॉ.कालीशंकर सिंह, अरविंद यादव,सुरेशचंद्र पाण्डेय,सिद्धार्थ शरण श्रीवास्तवज, संतोष जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। संचालन नवगीतकार डॉ.अक्षय पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने किया।

Popular Articles