गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज में19 अक्टूबर को स्टार्टअप इण्डिया की ओर से बुट शिविर का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक प्रणीत चुटे (आईआईटी बाम्बे) ने बच्चों को वर्तमान समय में निर्णय लेने की क्षमता और नये कौशल विकास के तरीके को बताया। कक्षा 4 से 11वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर में बच्चों ने दिये गये सवालों को बेहतर ढंग से किया। स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है। जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को कराने से बच्चों के अन्दर शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास के क्षेत्र में नयी उर्जा को उत्पन्न होती है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाता है। प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी ने बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ,डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह, एकेडमिक हेड, उप प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।