Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर कर रहा लुटेरा मुठभेड़ में घायल 

गाजीपुर। सुरहा मोड देवल पुलिया के पास उपनिरीक्षक की सर्विस पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहा लूटेरा मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल व लूट के एक लाख 55 हजार रुपये व बाइक बरामद किया है। घायल लूटेरा को उपचार के लिए भदौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि 21 अक्टूबर को नगसर थाना क्षेत्र में एक शराब सेल्समैन से बाइक  सवार तीन लूटेरों ने चाकू से आतंकित कर करीब साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये थे। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा मौके पर पहुंचे थे। उन्होने पुलिस टीम गठित कर लूटेरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। तीन थानों की पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी दौरान नगसर थाना हाल्ट प्रभारी को मुखबिर की सूचना पर तीन लूटेरों का नाम प्रकाश में आया था। 23 अक्टूबर की भोग में जमानियां पुलिस और नगसर पुलिस वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इसी बीच तेज गति से बाइक सवार एक युवक आ रहा था। पुलिस ने उसे रोका। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास बैग में रखा लूट का एक लाख 55 हजार रुपये मिले। पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम जमानियां कस्बा निवासी समीर उर्फ इरफान बताया। नगसर पुलिस ने जब कड़ाई से लूटे गए बैग,पासबुक व आधार कार्ड के बारे पूछा तो उसने बताया कि सुरहा मोड देवल पुलिया के पास फेका है। पुलिस सामानों को बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर देलव पुलिया के पास पहुंची। पूछताछ के समय अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को धक्का देकर उनका सर्विस पिस्टल छीन लिया और झाड़ी में छिपकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने फायर किया। गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी । जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को भदौरा अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस प्रकाश में आये कसाई मोहल्ला निवासी अरमान तथा गोडसी मोहल्ला निवासी शिवम् कुमार की तलाश कर रही है।

Popular Articles