Tuesday, October 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

आपकी जमीन, आपका अधिकार

जमानियां (गाजीपुर)। उपजिलाधिकारी कार्यालय से मंगलवार को वरासत अभियान शुरू किया गया। जिसमें एसडीएम अभिषेक राय ने खतौनी वितरण किया। जानकारी के अनुसार यूपी में बिना विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार के संकल्प के साथ विशेष अभियान चलाकर करीब 11 लोगों के वरासत का निस्तारण किया गया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि बिना किसी विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान  कई साल से लंबित पड़े वरासत के मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश के बाद इस वरासत अभियान के तहत मथारा गांव निवासी शाहिद जमाल, शिव कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, बुद्धुराम, सुबास आदि सहित 11 लोगों को वरासात की खतौनी दिया गया। एसडीएम ने बताया कि उत्तराधिकार को लेकर होने वाले जमीनों के विवाद को जल्दी खत्म किये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि इस अभियान के दौरान किए गए विवादों के निस्तारण किया जा सके। वही संबंधित वरिष्ठ अधिकारी इसका सत्यापन भी करेंगे। जिससे भूमि विवादों पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी।

Popular Articles