Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

संपूर्णानंद के नाम से बने सिगरा स्टेडियम का नाम बदलना काशी का अपमानः सुनील

गाज़ीपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, काशी के गौरव और पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद के नाम से बने वाराणसी स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम पीएम और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी द्वारा बदलने के खिलाफ व पुनः बहाली की मांग को लेकर सरजू पांडेय पार्क में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि वाराणसी में स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के उद्घाटन के नाम पर, काशी के गौरव सम्पूर्णानंद  का नाम स्टेडियम से हटा देना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक है। यह काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विरोध करके पत्रक के माध्यम से वाराणसी के स्टेडियम का नाम पुनः बाबू संपूर्णानंद के नाम से किए जाने की मांग करते हैं। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि विकास के नाम पर पुरानी धरोहरों से महान विभूतियों का नाम हटाना एक गलत बात है, जिसका विरोध सड़क से सदन तक गांधीवादी तरीके से किया जा रहा है। रविकांत राय एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि संपूर्णानंद स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही ,लोकप्रिय मनीषी थे, उनका नाम हटाना गलत है, हम कांग्रेस जन इसकी घोर निंदा करते हैं। उनका नाम पुनः स्थापित करने के लिए वाराणसी की जनता के साथ हम सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, अजय कुमार, हामिद अली, राजीव सिंह, कृष्णानंद तिवारी, राजेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सदानंद गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद, कुंदन खरवार, हरिओम सिंह यादव, पारसनाथ उपाध्याय, राशिद, संजय गुप्ता, राजेंद्र यादव, इंद्रमल यादव, देवेंद्र कुमार, रईस अहमद, नसीम अख्तर, देवेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष, करुणा निधि राय, राम नगीना पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles