रेवतीपुर (गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन लूटेरो ने अंग्रेज़ी शराब के सेल्समैन देवल निवासी मनीष पांडेय को चाकू से आतंकित कर झोले में रखा चार लाख 54 हजार 330 रूपया लूटकर फरार हो गये। इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन हडकंम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभिन्न जगहों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी,मगर लुटेरो का कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले में पीडित सेल्समैन ने तीन अज्ञात लुटेरो के खिलाफ नगसर हाल्ट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज राजा,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर,सीओ राधाकृष्ण, एसओजी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी फूटेज के जरिए लुटेरो की पहचान और उनतक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के जल्द खुलासे के लिए एसओजी सहित पुलिस की कई टीमें लगा दी है।सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी स्थित बाजार में अंग्रेजी शराब के दुकान के मैनेजर जितेंद्र निवासी बिहार ने बताया कि यह दुकान बिहार के आरा जनपद के रोहित रंजन की है। दुकान का सेल्समैन मनीष पांडेय बाइक से अकेले बिक्री का चार लाख 54 हजार 330 रूपया लेकर दिलदारनगर बैंक जा रहा था।इसी दौरान पीछे से आए एक बाइक पर सवार तीन लूटेरो ने चाकू से आतंकित कर सेल्समैन से रूपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गये। नगसर पुलिस का कहना है कि सेल्समैन से करीब ढाई लाख रुपये की लूट होने की सूचना है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने बताया कि लूट के मामलें में पीडित के तहरीर पर अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस लूटेरो की तलाश में जुट गई है। उन्होने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।