गाजीपुर । विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर में मंगलवार को माडल पंचायत सचिवालय में स्थापित पंचायत लर्निंग सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीआरओ अंशुल मौर्य, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव तथा पूर्व प्रमुख शाशिपाल सिंह घूरा ने फीता काट कर किया । बता दें कि यह लर्निग सेंटर महज बीस दिन में ही बनकर तैयार हो गया । इसके बाद डीपीआरओ ने पंचायत लर्निग सेंटर में लगे कंप्यूटर , फोटोकॉपी मशीन सहित अन्य उपकरणों को भी देखा। इसके साथ ही उन्होने पंचायत भवन के ऊपर बना सीएससी सेंटर का भी अवलोकन किया। उदघाटन के दौरान डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में इसका चयन हुआ और बहुत कम ही समय में पंचायत लर्निग सेंटर पूर्ण कर लिया गया है। यह प्रदेश में पहला पंचायत लार्निग सेंटर बना है।
जिसका उद्घाटन करने का मौका मिला है। डीपीआरओ ने कहा कि पंचायत भवन को एक बिल्डिग के रूप में न देखें, एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे ग्राम वासियों को अब तहसील और ब्लॉक का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
पंचायत सीएससी सेंटर से आप लोग सरकार की सभी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव ने कहा कि जिले की पहली ग्राम पंचायत है जहां पर पंचायत लर्निग सेंटर का निर्माण कराया गया है ।
गांव के विकास में ग्राम प्रधान कल्पना यादव के अथक प्रयास से कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान कल्पना यादव ने कहा कि पंचायत लर्निग सेंटर बनने से गांव के लोगों को तहसील और ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आप लोगों को मिलती रहेगी। उन्होने कहा कि प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव द्वारा इस गांव के विकास के लिए नाली, खड़ंजा का निर्माण कराया गया है। ग्राम प्रधान ने आये सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कल्पना यादव ने सभी अतिथियों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शशि पाल सिंह घूरा , प्रधान मदन सिंह यादव , प्रधान सोनू यादव , फौजदार यादव , ग्राम विकास अधिकारी बैजनाथ तिवारी , लेखपाल धीरेंद्र कुमार सिंह , डीपीआरओ विभाग के लेखाकार जितेंद्र सिंह ,डीपीएम गुंजन श्रीवास्तव , डीसी सौरभ , रामविलास, श्रीकांत पांडेय , सुरेश यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, आफताब , जितेंद्र पाल, सफाई कर्मी शिताबचंद्र, माधव सिंह चौहान, खरपत्तु राम, अमरनाथ राय सहित गांव के लोग मौजूद रहे। संचालन गुल्लू सिंह यादव ने किया।