गाजीपुर। महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के उत्थान के लिए जिले में पहली बार अकांक्षा समिति का गठन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समिति की पदेन अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई। महिला सशक्तिरण की दिशा में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, व्यापक जनजागरूकता, बनवासी समाज के महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान हेतु तथा स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित करने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से अकांक्षा समिति का गठन किया गया है। समिति की प्रथम बैठक में अध्यक्ष आर्यका अखौरी द्वारा निर्देशित किया गया कि समिति समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, आधारभूत संरचना विकास का कार्य, स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित करते हुए उनके द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार, स्वयं सहायता समूहों तथा महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि सभी राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं कस्तुरबा विद्यालयों में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बैठक में विनीता सिंह, सदस्य/सचिव, एवं कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।