Sunday, November 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

चंचल ने किया हनुमानजी की मूर्ति का अनावरण

गाज़ीपुर।  शहर के लंका मैदान प्रवेश द्वार संख्या तीन के ऊपर राम भक्त हनुमान जी के भव्य मूर्ति का अनावरण मंगलवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बटन दबाकर किया। इस दौरान अतिप्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा के साथ कमेटी के वरिष्ठ सदस्य और नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि गाजीपुर की रामलीला अतिप्राचीन है और सैकड़ों साल से अनवरत चलायमान रामलीला का मंचन होता आ रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से रामलीला मंचन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों और युवाओं के साथ देखने की अपील भी की और कहा कि कमेटी द्वारा जो सहयोग मांगा जाएगा उसे मै सहर्ष पूरा करुंगा।

इस दौरान उन्होने सनातन पर हो रहे अभद्र टिप्पणी पर कहा कि भाजपा सरकार सभी धर्मो का आदर करती है और सनातन ही नहीं किसी भी धर्म विशेष और महापुरुषों पर कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो आरोपियों पर सरकार में कठोर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री बच्चा तिवारी ने कहा अतिप्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वाधान में हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण आज हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ,उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय , वरुण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, लव त्रिवेदी, रोहित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, असित सेठ, लक्ष्मीनारायण, ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, अजय श्रीवास्तव, रासबिहारी राय, कमलेश सिंह, प्रह्लाद पांडे, मनोज तिवारी, मयंक तिवारी, आनंद अग्रवाल, विजय वर्मा के साथ सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन मंत्री बच्चा तिवारी तथा अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने किया।

Popular Articles